• Fri. Oct 17th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘ओलंपिक डे’ पर बीसीसीआई और जय शाह का संदेश, ‘लेट्स मूव प्लस 1’ अभियान को बढ़ावा

Jun 23, 2025

नई दिल्ली, ‘इंटरनेशनल ओलंपिक-डे’ के मौके पर सोमवार को आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ‘लेट्स मूव +1’ अभियान को बढ़ावा दिया है। इसके साथ ही मजबूत, स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाने का आग्रह किया। जय शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “क्रिकेट ने हमेशा हमें एकजुट किया है। अब यह ओलंपिक का हिस्सा है। इस ओलंपिक डे पर, आइए प्रेरणा, जुड़ाव और उत्थान के लिए खेल की ताकत का जश्न मनाएं। अपने +1 को टहलने, दौड़ने या क्रिकेट खेलने के लिए आमंत्रित करें। एक मजबूत, स्वस्थ भारत की ओर कदम बढ़ाएं। साथ मिलकर, आइए ओलंपिक गेम्स को घर लाने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ते रहें!” बीसीसीआई ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “क्रिकेट ओलंपिक गेम्स में शामिल हो गया है। यह हमारे प्रिय खेल के लिए एक ऐतिहासिक छलांग है। इस ओलंपिक डे पर, आइए खेलों की शक्ति का जश्न मनाएं, जो लोगों को जोड़ती है और प्रेरित करती है। लेट्स मूव अभियान के जरिए हम आपको अपना ‘+1’ चुनने और आगे बढ़ने के लिए आमंत्रित करते हैं। चाहे वह टहलना हो, दौड़ना हो या क्रिकेट का खेल हो। साथ मिलकर, हम एक स्वस्थ, ज्यादा एकजुट भारत का निर्माण कर सकते हैं। जब हम साथ मिलकर चलते हैं, तो बेहतर तरीके से आगे बढ़ते हैं। आइए, अपने सपने को साकार करें- भारत में ओलंपिक!” ‘लेट्स मूव’ इस साल ओलंपिक-डे की थीम है। यह दिवस 1894 में आधुनिक ओलंपिक खेलों की स्थापना के मौके पर हर साल 23 जून को मनाया जाता है। इस वर्ष, सभी को अपने साथ चलने, दौड़ने, डांस करने, कूदने और घूमने के लिए ‘+1’ को आमंत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत लोग बस किसी मित्र को अपने साथ शामिल होने या कसरत करने के लिए कह सकते हैं। क्रिकेट ने 1900 में पेरिस ओलंपिक में अपनी एकमात्र उपस्थिति दर्ज की थी। इसके बाद इस खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल किया गया है। आईसीसी ने आगामी ओलंपिक में क्रिकेट वेन्यू के तौर पर दक्षिण कैलिफोर्निया के पोमोना में फेयरग्राउंड को चुना है, जहां पुरुष और महिला प्रतियोगिताओं में छह-छह टीमें शामिल होंगी। 2010, 2014 और 2023 में एशियन गेम्स में पुरुषों और महिलाओं दोनों की टी20 प्रतियोगिताएं शामिल थीं, जबकि बर्मिंघम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई।