• Sat. Oct 18th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, वायु गुणवत्ता में सुधार

Jul 30, 2025

नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से काफी हद तक राहत दिलाई है। मौसम विभाग के अनुसार, 1 से 4 अगस्त तक बारिश या गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस तक बने रहने की संभावना है। हालांकि, मौसम विभाग की ओर से अभी तक किसी प्रकार की चेतावनी जारी नहीं की गई है। बारिश की वजह से पूरे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी ज्यादा सुधार देखा गया है। अधिकांश स्थानों पर एक्यूआई ‘अति उत्तम’ (0-50) से ‘उत्तम’ (51-100) श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो सेक्टर-125 में एक्यूआई 49, सेक्टर-62 में 40, सेक्टर-1 में 40 और सेक्टर-116 में 37 बना हुआ है। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III में एक्यूआई 57 और नॉलेज पार्क-V में 88 दर्ज किया गया है। वहीं, गाजियाबाद के लोनी में 59, इंदिरापुरम में 40, संजय नगर में 43 और वसुंधरा में एक्यूआई 49 बना हुआ है। राजधानी दिल्ली की अगर हम बात करें तो दिल्ली के 36 में से अधिकांश स्टेशनों पर एक्यूआई ‘अति उत्तम’ से ‘उत्तम’ श्रेणी में है, जिनमें से नॉर्थ कैंपस में 77, द्वारका में 68, ओखला फेज-2 में 32, पंजाबी बाग में 66, पूसा में 70, आईजीआई एयरपोर्ट में 67, आईटीओ में 84 और मुंडका में एक्यूआई 110 बना हुआ है। बारिश के चलते नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी रही। इससे कई स्थानों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और एक्यूआई के आंकड़े यह संकेत दे रहे हैं कि अगले कुछ दिनों तक मौसम राहतभरा बना रहेगा। वायु गुणवत्ता में सुधार के चलते लोगों को सांस संबंधी दिक्कतों से भी कुछ हद तक राहत मिली है।