• Sun. Oct 19th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा, 2,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Aug 2, 2025

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। इस दौरान वे लगभग 2,200 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अपने इस दौरे के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस किस्त के तहत देश भर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में 20,500 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि सीधे हस्तांतरित की जाएगी। कनेक्टिविटी को मजबूत करने के प्रयासों के तहत, प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी-भदोही रोड और छितौनी-शूल टंकेश्वर रोड सहित प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे हरदत्तपुर में एक रेलवे ओवरब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे मोहन सराय-अदलपुरा मार्ग पर भीड़भाड़ कम होने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी दालमंडी, लहरतारा-कोटवा, गंगापुर और बाबतपुर में सड़क सुधार सहित कई नई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। स्थानीय परिवहन सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए लेवल क्रॉसिंग 22सी और खालिसपुर यार्ड में नए रेलवे ओवरब्रिज भी बनाए जाने की योजना है। शहर की बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए, पीएम मोदी 880 करोड़ रुपए से अधिक की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इनमें स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट और ओवरहेड विद्युत केबलों को भूमिगत करना शामिल है, जिनका उद्देश्य शहर की बिजली आपूर्ति को आधुनिक और सुरक्षित बनाना है। पर्यटन को बढ़ावा देने और शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी आठ कच्चे घाटों के पुनर्विकास, शिवपुर में रंगीलदास कुटिया के तालाब और घाट के सौंदर्यीकरण और ऐतिहासिक दुर्गाकुंड के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, कार्डमेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार, प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मस्थली करखियांव के विकास, और लमही में मुंशी प्रेमचंद के पैतृक घर को संग्रहालय में बदलने के लिए आधारशिला रखी जाएगी।