• Fri. Oct 31st, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

Suresh Raina ने एयरपोर्ट पर पैप्स से IPL मैच को लेकर की ​चिटचैट

May 5, 2025

​ मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना नजर आए। इस मौके पर उन्होंने पैप्स से बातचीत की और उनसे पूछा की इस बार कौन सी टीम अच्छा खेल रही है और किस टीम के जीतने के आसार है और आईपीएल में खेल रहे खिलाड़ियों को लेकर डिस्कशन भी किया। इसके साथ ही सुरेश रैना ने पैप्स को जमकर पोज ​भी दिए और ​​​चिटचैट​ भी की ।