• Sat. Oct 25th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, भारतीय टीम में दो बदलाव

Oct 25, 2025

सिडनी,ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में जारी वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम दो बदलावों के साथ उतरी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने खेमे में एक बदलाव किया है। अर्शदीप सिंह और नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाथन एलिस की टीम में वापसी हुई है, जबकि जेवियर बार्टलेट को इस मुकाबले से बाहर बैठना पड़ा है। टीम इंडिया फिलहाल 0-2 से पीछे है और सीरीज गंवा चुकी है। ऐसे में सम्मान बचाने के लिए मेहमान टीम को अंतिम मैच में जीत दर्ज करनी होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से जीता था। इसके बाद मेजबान टीम ने एडिलेड में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में 2 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में एक बार फिर फैंस की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों पर होंगी। कोहली इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में अब तक खाता नहीं खोल सके हैं, जबकि रोहित शर्मा पहले मुकाबले में महज 8 रन बनाने के बाद दूसरे मुकाबले में 73 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, बतौर कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज गंवा चुके शुभमन गिल ने भी इस सीरीज में अब तक फैंस को निराश ही किया है। हालांकि तीसरे मुकाबले में रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। इस पिच पर पिछले मुकाबलों में स्पिनर ने शानदार प्रदर्शन किया है। सिडनी में शनिवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। बारिश की आशंका नहीं है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच साल 1980 से अब तक कुल 154 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक 86 मैच अपने नाम कर चुकी है, जबकि भारत ने 58 मैच जीते हैं। इस बीच 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जांपा और जोश हेजलवुड।