• Sat. Dec 27th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

नेपाली राजदूत ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, विभिन्न सेक्टर में सहयोग पर चर्चा

Dec 27, 2025

गांधीनगर: भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा ने शनिवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से औपचारिक मुलाकात की। डॉ. शर्मा नेपाली पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात के दौरे पर आए हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में दोनों पक्षों के बीच पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, हाइड्रो एनर्जी, मैन्युफैक्चरिंग और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग और भागीदारी की संभावनाओं पर विचार-विमर्श हुआ। नेपाली राजदूत ने गुजरात में विकसित किए गए वर्ल्ड-क्लास टूरिज्म आकर्षणों की सराहना की और कहा कि इन अनुभवों से नेपाल के पर्यटन विकास को भी नई दिशा मिल सकती है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बैठक के दौरान बताया कि किस तरह गुजरात एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरा है और सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा ग्लोबल कैपेसिटी सेंटर जैसे उभरते क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सफेद रण, सोमनाथ, द्वारका और अंबाजी जैसे आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों का उल्लेख करते हुए गुजरात को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने के प्रयासों की जानकारी भी दी। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव कुमार, उद्योग विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी ममता वर्मा, इंडस्ट्रीज़ कमिश्नर पी. स्वरूप सहित नेपाल डेलीगेशन के सदस्य उपस्थित रहे।