• Mon. Sep 15th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘ऑपरेशन सिंदूर’ : केंद्र सरकार ने 7 सदस्यीय सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन का गठन किया है

May 17, 2025

दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ भारत के बड़े कदम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से प्रस्तुत करने के लिए केंद्र सरकार ने 7 सदस्यीय सर्वदलीय संसदीय डेलिगेशन का गठन किया है।इस डेलिगेशन में कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद को प्रमुख नेतृत्व सौंपा गया है। यह डेलिगेशन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) समेत कई प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करेगा और आतंक के खिलाफ भारत की कार्रवाई की जानकारी साझा करेगा। इनके साथ संजय कुमार झा (जदयू), बैजयंत पांडा (भाजपा), कनिमोझी करुणानिधि (DMK), सुप्रिया सुले (NCP) और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी डेलिगेशन में नेतृत्व करेंगे।

सरकार का उद्देश्य है कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो आतंकवाद के खिलाफ साहसिक कदम उठाया है, उसकी जानकारी वैश्विक समुदाय को दी जाए। यह डेलिगेशन ऑपरेशन की रणनीति, मानवीय पहलुओं और वैश्विक सहयोग की जरूरत को लेकर संवाद करेगा।इस कदम को भारत की सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों की भागीदारी दिखाई गई है। इससे वैश्विक स्तर पर भारत की एकता और आतंक के खिलाफ उसकी प्रतिबद्धता को मजबूती मिलेगी।