• Mon. Sep 15th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर शशि थरूर, सुप्रिया सुले, संजय झा, श्रीकांत शिंदे ने पीएम मोदी का जताया आभार

May 17, 2025

नई दिल्ली, 17 मई , ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश साझा करने के लिए भारत सरकार सात भारतीय सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल विदेश भेज रही है। इसमें कांग्रेस के शशि थरूर, भाजपा के रविशंकर प्रसाद, जेडीयू के संजय कुमार झा, भाजपा के बैजयंत पांडा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी की सुप्रिया सुले और शिवसेना के श्रीकांत एकनाथ शिंदे को प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया गया है। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किए जाने पर एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले, कांग्रेस सांसद शशि थरूर और जेडीयू से सांसद संजय झा ने पीएम मोदी का आभार जताया है। एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मैं वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती हूं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्रालय का धन्यवाद करती हूं। मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोगों के निरंतर समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं। विदेश में हमारा मिशन आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता का भारत का एकजुट और अटूट संदेश देना है। हम एक राष्ट्र के रूप में खड़े हैं मजबूत और अडिग। जय हिंद।” जेडीयू से सांसद संजय झा ने प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने पर कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की पृष्ठभूमि में, आतंकवाद के खिलाफ भारत के शून्य-सहिष्णुता के दृढ़ संकल्प को दुनिया तक पहुंचाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने के लिए नामित होने पर मुझे सम्मानित महसूस हो रहा है।