
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजीजू से BJP के माइनॉरिटी मोर्चा के नेशनल प्रेसीडेंट जमाल सिद्दीकी ने एक पत्र के माध्यम से अनुरोध किया कि हज यात्रा 2025 के लिए 52,507 सीट प्राइवेट टूर्स के कोटे में आई थी, लेकिन प्राइवेट टूर्स ऑपरेटर की लापरवाही और अक्षमता के कारण सऊदी हुकूमत ने यह कोटा रद्द कर दिया है।
प्राइवेट का कोटा रद्द होने के कारण 42,507 हाजियों का हज़ पर जाना मुश्किल में आ गया है, जिससे कि अक्षम प्राइवेट टूर्स ऑपरेटर के लापरवाही का ख़ामियाज़ा हज यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। इसी कारण से सरकार ने प्राइवेट टूर्स ऑपरेटर का कोटा 30% से घटाकर 20% कर दिया था लेकिन इस बार फिर कोटा 30% कर दिया गया।
पत्र में उन्होंने लिखा कि मुस्लिम समाज और स्वयं सेवी संस्था के लोगों का प्रतिनिधि मंडल मुझे मिल रहा है और रद्द हुए 42,507 हज यात्रियों के कोटे को वापस दिलाने की मांग कर रहा है, जिसमें लोग अपना धार्मिक फ़र्ज़ अदा करने के लिए मक्का मदीना की यात्रा पर जा सकें। हज यात्रा जैसी पवित्र काम में लापरवाही करने वाले प्राइवेट टूर्स का कोटा हमेशा के लिए रद्द कर पूरा कोटा हज कमेटी को दिए जाने और जिम्मेदार प्राइवेट टूर्स ऑपरेटर को जुर्माना लगाकर उनको ब्लैक लिस्ट किया जाने का भी अनुरोध किया।