
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि सरकार के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जायेगा। साथ ही बताया कि दिल्ली के विकास के लिए हमारी सरकार कई योजनाएं पर कार्य कर रही है। हमारी सरकार लगातार 24×7 कार्य कर रही है। 30 मई को हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो रहे हैं और 31 मई को हम अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखेंगे। दिल्ली में सालों से जल भराव हो रहा था शहर में लगातार 3 बार आंधी तूफ़ान के साथ ज़ोरदार बारिश हुई फिर भी हमारी सरकार ने पूरा कंट्रोल किया। इस बार जो बारिश दिल्ली में हुई है वो ऐतिहासिक है। 20 लाख तन कूड़ा नालों से निकला गया है जिसके कारण ही जल भराव की स्थिति बनती थी। कोरोना के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि हमें इसकी पूरी जांनकारी है इस संबंध में हमने एडवाइज़री जारी कर दी है और अस्पतालों में इसकी पूरा व्यवस्था है।