• Sun. Sep 14th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम मोदी ने आधुनिकता का केवल सपना नहीं दिखाया, उसे साकार भी किया : स्मृति ईरानी

Jun 5, 2025

नई दिल्ली, ‘मोदी स्टोरी’ नामक सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में आंगनवाड़ी व्यवस्था के डिजिटल कायाकल्प की सराहना की गई है। गुरुवार को किए गए इस पोस्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एक वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ आधुनिकता की बात नहीं की, बल्कि उसे जमीनी स्तर पर लागू भी किया। स्मृति ईरानी ने वीडियो में कहा कि यह बोलना कि हम मॉडर्नाइजेशन की ओर बढ़ रहे हैं और वास्तव में उसके लिए व्यवस्था करना, दोनों में बहुत बड़ा अंतर होता है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा था कि यदि हमें आंगनवाड़ी व्यवस्था को डिजिटल बनाना है तो सबसे पहले स्मार्ट डिवाइस देने होंगे। इसी सोच के तहत देश की 11 लाख से अधिक आंगनवाड़ियों में स्मार्ट डिवाइस पहुंचाए गए और 11 लाख 90 हजार से ज्यादा ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस प्रदान की गईं। यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों, खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि इतने वर्षों तक सत्ता में रहने के बावजूद किसी भी आंगनवाड़ी में ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस तक नहीं दिया गया। जब बच्चों के शारीरिक विकास को मापने की कोई व्यवस्था ही नहीं होती, तो यह तय करना संभव नहीं होता कि सरकार की योजनाएं कितनी प्रभावी हैं। इसीलिए, मोदी सरकार ने न सिर्फ टेक्नोलॉजी को आधार बनाया, बल्कि नीति निर्माण और क्रियान्वयन को भी वैज्ञानिक और डेटा-आधारित बनाया। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि देशभर में 10 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इससे यह सुनिश्चित हुआ है कि तकनीक सिर्फ उपकरणों तक सीमित न रहे, बल्कि उसका प्रभाव वास्तविक सेवा प्रदायगी में दिखे। यह पूरी पहल इस बात का प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस डिजिटल और आधुनिक भारत की कल्पना की थी, उसे केवल भाषणों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि उसे जमीनी हकीकत में बदलने का साहसिक और ठोस कदम भी उठाया।