• Tue. Sep 16th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

आम लोगों के लिए शुरू हुई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, यात्री बोले-सोचा नहीं था ट्रेन में बैठकर कश्मीर जाएंगे

Jun 7, 2025

कटरा, कटरा- श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस से रवाना हुए सैलानियों ने अपनी यात्रा को अद्भुत बताया। शनिवार को कटरा से चली ट्रेन में देश- विदेश से आए पर्यटक सवार हुए। सभी ने लगभग एक सुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को ही पीएम मोदी ने एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। युवाओं ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, “हमने कभी सोचा नहीं था कि हम ट्रेन में बैठकर कश्मीर पहुंच पाएंगे, लेकिन यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सच कर दिखाया है। आज जब हम वंदे भारत एक्सप्रेस में बैठकर कश्मीर जा रहे हैं, तो यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। हमें अपनी सुरक्षा बलों पर पूरा भरोसा है। जिस तरह से उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया, वह काबिल-ए-तारीफ है। हमें विश्वास है कि आने वाले दिनों में यहां पर्यटकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।” वहीं, यात्रा कर रहीं राधिका ने कहा कि यह मेरा पहला अनुभव है। मैं पहली बार वंदे भारत से कटरा से श्रीनगर के लिए यात्रा कर रही हूं। मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है। सुरक्षा चाक-चौबंद है और बाहर का दृश्य बहुत ही अच्छा है। इस ट्रेन से टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। लोगों को पहले बहुत डर लगता था, लेकिन अब सुरक्षा के इंतजाम बेहतर हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का बहुत आभार। कानपुर से आईं भक्ति ने कहा कि सड़क के जरिए यात्रा में कई तरह की परेशानी होती थी। वंदे भारत से समय की बचत के साथ ही सुरक्षा का ध्यान रखा गया है। वहीं, वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट मनोज यादव ने कहा कि यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है। आज हम पहले वंदे भारत को लेकर कश्मीर की तरफ रवाना हुए हैं और पूरी तरह से यह ट्रेन खचाखच भरी है। हम यात्रियों को लेकर जा रहे हैं, हम यात्रियों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं।