• Tue. Oct 7th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

ब्रिटिश फाइटर जेट की तिरुवनंतपुरम में ‘इमरजेंसी लैंडिंग’

Jun 15, 2025

तिरुवनंतपुरम, ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के ‘एफ-35 फाइटर जेट’ को तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है। शनिवार को हिंद महासागर के ऊपर एक नियमित मिशन के दौरान ईंधन कम होने के चलते इस फाइटर जेट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। हवाई अड्डे और रक्षा सूत्रों के अनुसार, शनिवार रात फिफ्थ-जनरेशन का स्टील्थ एयरक्राफ्ट हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात एक ब्रिटिश एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भर रहा था। इस बीच एयरक्राफ्ट को वापस उतरने में कठिनाई हुई। पायलट ने कैरियर पर उतरने के कई प्रयास किए, लेकिन खराब समुद्री परिस्थितियों और अशांत हवाओं के कारण यह लैंडिंग के लिए असुरक्षित था। तेजी से घटते फ्यूल लेवल को देखते हुए, पायलट ने इंडियन एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क किया, और नजदीकी नागरिक हवाई क्षेत्र में उतरने की आपातकालीन अनुमति मांगी। ऐसे में केरल के दक्षिणी तट पर स्थित तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे को सबसे बेहतर विकल्प माना गया। सूचना मिलने पर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने प्रोटोकॉल के अनुसार तुरंत फुल-स्केल इमरजेंसी की घोषणा की और सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक संचालन प्रक्रियाओं को सक्रिय किया। मेडिकल यूनिट्स के साथ-साथ फायर और रेस्क्यू टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया, जबकि एक रनवे को फाइटर एयरक्राफ्ट के खास उपयोग के लिए खाली कर दिया गया। एफ-35 ने रात करीब 9.30 बजे एयरपोर्ट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस एयरक्राफ्ट में हथियार नहीं थे। इससे सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं था। इंडियन एयर फोर्स (आईएएफ) और नागरिक उड्डयन अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया, जिन्होंने फ्यूल भरने के साथ सिक्योरिटी क्लीयरेंस सहित ग्राउंड एग्रीमेंट को लेकर कॉर्डिनेट किया। सूत्रों ने बताया कि एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात यूके रक्षा कर्मियों की एक टीम पूरे मामले में भारतीय अधिकारियों और पायलट दोनों के साथ लगातार संपर्क में थी। फ्यूल भरने के बाद, समुद्र की स्थिति अनुकूल होने पर एयरक्राफ्ट के अपने कैरियर पर वापस लौटने की उम्मीद है। यह घटना पीसटाइम के समय में किसी विदेशी सैन्य जेट के भारतीय सरजमीं पर इमरजेंसी लैंडिंग का एक दुर्लभ उदाहरण है। यह इंडियन एविएशन अथॉरिटीज और क्षेत्र में कार्यरत विदेशी रक्षा बलों के बीच शानदार कॉर्डिनेशन को भी दर्शाता है।