• Tue. Oct 7th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

जी 7 सम्मेलन: पीएम मोदी के आगमन पर कनाडा में बसे भारतीय उत्साहित

Jun 16, 2025

कैलगरी, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जी-7 शिखर सम्मेलन 2025 के लिए कनाडा के कैलगरी दौरे को लेकर कनाडा में बसे भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है। कनाडा में रहने वाले भारतीयों ने इस यात्रा को अपनेपन और गर्व का प्रतीक बताया है। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कनाडा में रहने वाली काजल चावला और शिल्पी जैन ने इस दौरे के महत्व और भारत की प्रगति पर अपने विचार साझा किए। काजल चावला ने कहा कि पीएम मोदी का कैलगरी आना उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि कनाडा में रहते हुए भी उन्हें इस बात की खुशी है कि भारत को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। यह भारत की वैश्विक साख को दर्शाता है। काजल ने कहा, “मोदी जी की वजह से ही यह संभव हुआ है। कुछ समय पहले भारत-कनाडा संबंधों में तनाव था, लेकिन नए कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रण देना और उनके द्वारा इसे स्वीकार करना एक सकारात्मक कदम है।” उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दौरा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगा। काजल ने भारत को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा, “पहले भारत को एक अविकसित देश के रूप में देखा जाता था, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भारत अब एक उभरता हुआ और विकसित देश बन रहा है। यह प्रगति न केवल भारत के लिए, बल्कि कनाडा में रहने वाले भारतीयों के लिए भी गर्व की बात है।” उन्होंने कहा कि भारत की यह उपलब्धि और दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंध कनाडा में बसे भारतीय समुदाय को और आत्मविश्वास दे रहे हैं। वहीं, शिल्पी जैन ने इस दौरे को लेकर अपनी खुशी को बयां करते हुए कहा, “मोदी जी का कनाडा आना ऐसा लगता है जैसे कोई अपना हमारी धरती पर आ रहा हो। हम बहुत उत्साहित और खुश हैं।” उन्होंने नए कनाडाई प्रधानमंत्री द्वारा पीएम मोदी को निमंत्रण देने को एक सकारात्मक संकेत बताया। शिल्पी ने कहा कि यह दौरा भारत-कनाडा संबंधों को बेहतर करने के साथ-साथ दोनों देशों के बीच व्यापार और व्यवसाय को भी बढ़ावा देगा। इससे कनाडा में रहने वाले भारतीयों को भी सुरक्षा और गर्व का अनुभव होगा। शिल्पी ने भारत की आर्थिक प्रगति पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “जब हम कनाडा आए थे, तब भारत की छवि वैसी नहीं थी। लेकिन अब भारत एक तेजी से विकसित हो रहा देश है। खासकर सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के क्षेत्र में भारत की प्रगति को देखकर लोग कहते हैं कि आईटी का मतलब अब इंडिया है। यह बदलाव पिछले 20 सालों में आया है, और यह मोदी जी के नेतृत्व का परिणाम है।” उन्होंने भारत की वैश्विक छवि में सुधार और उसकी बढ़ती साख को उत्साह बढ़ाने वाला बताया। उनके मुताबिक, यह दौरा न केवल जी-7 शिखर सम्मेलन में भारत की भागीदारी को मजबूत करेगा, बल्कि कनाडा में बसे भारतीय समुदाय के लिए भी एक ऐतिहासिक पल होगा। दोनों देशों के बीच बेहतर होते संबंध और भारत की आर्थिक प्रगति ने कनाडा में रहने वाले भारतीयों में उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाया है। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत-कनाडा संबंधों में एक नया अध्याय शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।