
नर्मदापुरम:एमपी के पचमढ़ी में बीजेपी विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर का आज अंतिम दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समापन कार्यक्रम में क्लास लेने पहुंचे। प्रशिक्षण में कई केंद्रीय मंत्रियों सहित बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सांसद विधायकों का मार्गदर्शन किया। मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में बीजेपी के विधायकों और सांसदों का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शिविर में विधायकों और सांसदों की क्लास ली गई। इस दौरान अधिकतर दिग्गज मौजूद रहे। पहले दो दिनों में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिविर में दिखाई नहीं दिए। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और कई बड़े नेता शिविर में मौजूद रहे। शिविर में कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के बड़े नेताओं ने मार्गदर्शन दिया
पचमढ़ी में चल रहे इस बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस प्रशिक्षण वर्ग के समापन समारोह में पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। और सभी सांसदों से लेकर विधायकों की क्लास ली। इससे पहले प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत में सभी विधायक और सांसद योग करने के लिए प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे। सबने मिलकर योगाभ्यास किया। शिविर में कई दिग्गजों ने मार्गदर्शन दिया।
पहले दिन केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने सत्रों को संबोधित किया। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर बात की। दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावडे़, मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सहित कई दिग्गज नेताओं ने सत्रों को संबोधित किया। सभी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता जरूरी कम्यूनिकेशन टिप्स से लेकर, अनुशासन के पाठ तक हर चीज पर संबोधन दे रहे हैं। पिछले दिनों ऐसे मामले सामने आए जिनकी वजह से भाजपा के नेताओं की चर्चा सुर्खियों में रही।