• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पांच राज्यों की विधानसभा उपचुनावों की मतगणना शुरू, सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से हो रही वोटों की गिनती

Jun 23, 2025

नई दिल्ली, देश के अलग-अलग राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती सोमवार को हो रही है। 19 जून को 5 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए थे, जिसके बाद 23 जून को मतगणना तय थी। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक, 19 जून को केरल की नीलांबुर सीट पर उपचुनाव में 75.27 प्रतिशत वोट पड़े। पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर 73.36 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। गुजरात की विसावदर सीट पर 56.89 प्रतिशत और कडी सीट पर 57.91 प्रतिशत मतदान हुआ। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर 51.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। गुजरात की कडी सीट विधायक करसन सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई, जबकि विसावदर में आप विधायक भूपेंद्र भयानी ने इस्तीफा दिया था। केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट विधायक पीवी अनवर के इस्तीफे के बाद खाली हुई। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट से विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी का निधन हुआ था, जिससे उपचुनाव की स्थिति बनी। इसी तरह कालीगंज सीट विधायक नसरुद्दीन अहमद के निधन के बाद खाली हुई थी। सभी 5 विधानसभा चुनावों पर उपचुनावों को लेकर 26 मई को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद 2 जून तक नॉमिनेशन दाखिल करने की प्रक्रिया चली। उम्मीदवारों के लिए नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 5 जून थी। इन उपचुनावों से चुनाव आयोग ने नई पहल शुरू की। पहली बार मतदाताओं के लिए मोबाइल डिपॉजिट सुविधा की शुरुआत की गई। मोबाइल लेकर मतदान केंद्र पर जाने की मनाही के बावजूद कुछ लोग फोन लेकर चले जाते थे, खासकर जो ऑफिस या काम पर निकलते समय वोट डालने की इच्छा रखते थे। इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने देश में उपचुनावों से मोबाइल डिपॉजिट सेंटर की शुरुआत की, जो मतदान के समय वोटिंग बूथों पर बनाए थे। वॉलंटियर्स की निगरानी में वोटर्स यहां मतदान केंद्र के बाहर अपने मोबाइल सेफ्टी के साथ रख सकते हैं।