• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

आईडीएफ का दावा, ‘इजरायल पर हमला करने को तैयार ईरानी मिसाइल लॉन्चर हमने किए तबाह’

Jun 24, 2025

तेल अवीव, इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने मंगलवार को बताया कि इजरायली वायु सेना ने ईरान में मिसाइल लॉन्चर्स पर हमला किया, जो इजरायल पर हमला करने को तैयार थे। आईडीएफ ने कहा, “एयर फोर्स के एयक्राफ्ट ने बीते कुछ घंटों में पश्चिमी ईरान में हमला किया, जिसमें इजरायली क्षेत्र की ओर लॉन्च किए जाने के लिए तैयार मिसाइल लॉन्चर नष्ट कर दिए गए।” आईडीएफ के अनुसार ईरान से लॉन्च की गईं मिसाइल्स का पता लगने के बाद देश के कई इलाकों को अलर्ट मोड पर रखा गया था। ईरान की बैलिस्टिक मिसाइल ने बीरशेबा स्थित एक अपार्टमेंट परिसर पर हमला किया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गए। इस हमले के बाद इमारत, मलबे में तब्दील हो गई। मैगन डेविड एडोम के इमरजेंसी रिस्पॉन्डर्स ने चार लोगों के मौत की पुष्टि की है। विस्फोट में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों और केयर सेंटर्स में ले जाया गया है। हालांकि, घायलों की कोई आधिकारिक संख्या जारी नहीं की गई है। आईडीएफ ने उल्लेख किया है कि उसने ईरान से इजरायल के क्षेत्र की ओर दागी गई मिसाइल्स की पहचान की है। डिफेंस सिस्टम खतरे को रोकने के लिए काम कर रहा है। इजरायली नागरिकों को सुरक्षा अलर्ट जारी करते हुए, आईडीएफ ने कहा, “आपको अलर्ट मिलने पर प्रोटेक्टेड एरिया में जाना चाहिए, और अगली सूचना तक वहीं रहना चाहिए। प्रोटेक्टेड एरिया से बाहर निकलना सिर्फ स्पष्ट निर्देश मिलने के बाद ही संभव होगा। आपको होम फ्रंट कमांड के निर्देशों के अनुसार कार्य करना होगा।” ईरान-इजरायल के बीच संघर्ष अब अपने 12वें दिन में है। इजरायल ने ईरानी मिलिट्री और न्यूक्लियर एसेट्स को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ शुरू किया। जवाबी कार्रवाई में, ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल्स दागी हैं। अनुमानों के अनुसार, ईरान में लगभग 400 और इजरायल में लगभग 24 लोग मारे गए हैं। अमेरिका ने ईरान की प्रमुख न्यूक्लियर फैसिलिटी फोर्डो, नतांज और एस्फाहान पर हमला किया, जिसके बाद संघर्ष और बढ़ गया।