• Tue. Oct 7th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

प्रधानमंत्री मोदी आज 16वें रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Jul 12, 2025

नई दिल्ली, रोजगार में तेजी लाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित होने वाले 16वें रोजगार मेले में विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नव-नियुक्त उम्मीदवारों को 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र देंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्त युवाओं को संबोधित करेंगे। शनिवार का कार्यक्रम देश भर में 47 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। ये भर्तियां केंद्र सरकार के कई प्रमुख मंत्रालयों और विभागों में हो रही हैं। इनमें रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि शामिल हैं। देश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए नए कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों में भूमिकाएं निभाएंगे, जिससे सरकारी सेवा वितरण और बुनियादी ढांचे को और मजबूती मिलेगी। इन नियुक्तियों से लोक प्रशासन में नई ऊर्जा और प्रतिबद्धता आने की उम्मीद है, साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि सरकारी विभागों में शासन की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध हों। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से 22 अक्टूबर, 2022 को शुरू की गई यह राष्ट्रव्यापी रोजगार पहल, नए रोजगार के अवसर पैदा करने और सार्वजनिक कार्यबल को मजबूत करने के लिए सरकार के मिशन-मोड दृष्टिकोण का हिस्सा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार रोजगार मेले के जरिए अब तक पूरे भारत में 10 लाख से ज्यादा नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। रोजगार मेला भारत के युवाओं की क्षमता का सही प्रयोग करने के लिए सरकार की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है। संरचित रोजगार और करियर विकास के अवसर प्रदान करके, यह पहल युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करती है। योग्यता, पारदर्शिता और दक्षता पर जोर देते हुए, रोजगार मेला भर्ती प्रक्रिया को गति देने और सार्वजनिक क्षेत्र की क्षमता बढ़ाने का काम जारी रखे हुए है।