• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पीएम मोदी ने सुनाई ‘सोलर दीदी’ के संघर्ष और हौसले की दास्तान, बताया कैसे सौर ऊर्जा ने बदल दिया गांव

Aug 31, 2025

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की महिला देवकी देवी का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे देवकी देवी ने सौर ऊर्जा की मदद से अपने गांव की किस्मत बदल दी। आज वह सिर्फ अपने लिए ही नहीं, बल्कि अपने आसपास के कई किसानों के लिए भी पानी की व्यवस्था कर रही हैं। लोग उन्हें प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि सौर ऊर्जा से किसानों की जिंदगी में बड़ा बदलाव आ रहा है। वही खेत, वही मेहनत, वही किसान हैं, लेकिन अब मेहनत का फल पहले से कहीं अधिक मिलता है। यह बदलाव सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप और चक्की के कारण संभव हुआ है। देश के कई राज्यों में सैकड़ों सौर चक्कियां लग चुकी हैं, जिन्होंने किसानों की आय के साथ-साथ उनके चेहरे की रौनक भी बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री ने खास तौर से बिहार की देवकी देवी का उदाहरण देते हुए बताया कि उन्होंने सौर पंप की मदद से अपने गांव की किस्मत बदल दी है। मुजफ्फरपुर के रतनपुरा गांव की रहने वाली देवकी देवी को लोग अब प्यार से ‘सोलर दीदी’ कहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देवकी देवी का जीवन आसान नहीं था। उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी, उनके पास छोटा सा खेत था और चार बच्चों की जिम्मेदारी थी। भविष्य की कोई साफ तस्वीर नहीं थी, लेकिन उनका हौसला कभी नहीं टूटा। वे एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं, जहां उन्हें सौर पंप के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने सौर पंप लगाने के लिए प्रयास शुरू किए और उसमें सफल भी रहीं। प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि सोलर दीदी के सौर पंप ने गांव की तस्वीर ही बदल दी। जहां पहले कुछ एकड़ में ही सिंचाई संभव थी, अब उनके सौर पंप से चालीस एकड़ से अधिक जमीन में पानी पहुंच रहा है। इस प्रयास में गांव के कई अन्य किसान भी जुड़ गए हैं। उनकी फसलें हरी-भरी हो रही हैं और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस उदाहरण के माध्यम से सौर ऊर्जा के उपयोग और महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कहा कि यह तकनीक और हौसला देश के छोटे किसानों और ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल सकता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस बदलाव का हिस्सा बनें और सौर ऊर्जा के माध्यम से अपनी खेती और जीवन को समृद्ध करें।