• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

पंजाब बाढ़: पीएम मोदी 9 सितंबर को हालात का जायजा लेंगे- सुनील जाखड़

Sep 7, 2025

चंडीगढ़, पंजाब में बाढ़ की विकट स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी चिंता जताई है और हालात का जायजा लेने का निर्णय लिया है। पंजाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने इस बात की जानकारी दी। सुनील जाखड़ ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि प्रधानमंत्री मोजी 9 सितंबर को पंजाब का दौरा करेंगे। इस दौरान वे स्थानीय परिस्थितियों को नजदीक से समझेंगे और प्रभावित लोगों को अधिकतम सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और इस पर लगातार नजर रख रहे हैं। वे 9 सितंबर को पंजाब का दौरा कर रहे हैं, ताकि वे खुद स्थिति का जायजा ले सकें और ग्राउंड रियलिटी को समझ सकें, जिससे पंजाब के लोगों को ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जा सके। इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज चौहान को स्थिति का आकलन करने के लिए भेजा गया था।” उन्होंने आगे लिखा, “पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए भेजी गई केंद्र सरकार की दो टीमें अपने दौरे के बाद केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। भारत सरकार पंजाब के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है।” इससे पहले, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 4 सितंबर को पंजाब का दौरा किया। पंजाब में बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए अमृतसर में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई में अहम बैठक हुई, जिसमें राहत सामग्री की आपूर्ति, प्रभावित इलाकों में त्वरित बचाव कार्य और पुनर्वास योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आपको बताते चले, पंजाब सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है। नदियां उफान पर हैं, जिससे हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। स्थिति यह है कि पंजाब के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं। सैकड़ों गांव जलमग्न हैं। कम से कम 43 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं।