• Sat. Dec 6th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

केंद्र सरकार इंडिगो की सेवाओं में रुकावट को लेकर गंभीर, जल्द सामान्य होंगे हालात : केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल

Dec 6, 2025

नई दिल्ली, इंडिगो एयरलाइंस रद्द होने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बीच शनिवार को नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि केंद्र सरकार इंडिगो की सेवाओं में रुकावट को गंभीरता से लिया है। मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “केंद्र सरकार ने इंडिगो की सेवाओं में रुकावट के कारण यात्रियों को हुई परेशानी को बहुत गंभीरता से लिया है। डीजीसीए के एफडीटीएल आदेशों को तुरंत प्रभाव से रोक दिया गया है। एयर सेफ्टी से समझौता किए बिना और यात्रियों के हितों की सुरक्षा को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हुए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। रियल-टाइम मॉनिटरिंग के लिए मंत्रालय में एक 24×7 कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।” उन्होंने लिखा, “भारत सरकार ने इस रुकावट की उच्च-स्तरीय जांच कराने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार हालात सामान्य करने के लिए पूरी तेजी से काम कर रही है। हमें भरोसा है कि अगले कुछ दिनों में फ्लाइट ऑपरेशन स्थिर हो जाएंगे और जल्द से जल्द पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे।” नागर विमानन मंत्रालय ने उड़ानों, खासकर इंडिगो एयरलाइंस की उड़ानों में जारी व्यवधान को दूर करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। डीजीसीए के उड़ान ड्यूटी समय सीमा (एफडीटीएल) आदेशों को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। हवाई सुरक्षा से समझौता किए बिना यह निर्णय पूरी तरह से यात्रियों, खासकर वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, मरीजों और अन्य लोगों के हित में लिया गया है जो आवश्यक आवश्यकताओं के लिए समय पर हवाई यात्रा पर निर्भर हैं। इसके अलावा सामान्य विमान सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल करने और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए कई परिचालन उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के तत्काल कार्यान्वयन के आधार पर हमें उम्मीद है कि जल्द उड़ान कार्यक्रम स्थिर होने लगेंगे और सामान्य हो जाएंगे। अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में सेवाओं की पूर्ण बहाली हो जाएगी।