• Sat. Oct 25th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

सोना-चांदी के दाम में मामूली गिरावट, लगातार तीसरे दिन कम हुई कीमतें

Jul 17, 2025
The current image has no alternative text. The file name is: gold-6th-feb-2020-1024x640-1-edited.jpg

नई दिल्ली, 1 सोना और चांदी की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में बुधवार के मुकाबले 47 रुपए की मामूली गिरावट आई है। वहीं, चांदी की कीमत भी लगभग 200 रुपए कम हो गई है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 47 रुपए कम होकर 97,453 रुपए हो गया है, जो कि पहले 97,500 रुपए था। इसी तरह 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 43 रुपए कम होकर 89, 267 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 89,310 रुपए दर्ज किया गया था। 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम भी 35 रुपए कम होकर 73,090 रुपए हो गया है, जो कि पिछले कारोबारी दिन 73,125 रुपए दर्ज किया गया था। चांदी की कीमत में 200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है, जिसके बाद चांदी 1,11,000 रुपए प्रति किलो हो गया है, जो कि पहले 1,11,200 रुपए प्रति किलो था। वायदा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.55 प्रतिशत घटकर 97,254 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.03 प्रतिशत घटकर 1,11,600 रुपए थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.86 प्रतिशत घटकर 3,330.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.34 प्रतिशत कम होकर 38.05 डॉलर प्रति औंस पर थी। एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटी एंड करेंसी के वीपी रिसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के अपेक्षा से बेहतर आंकड़ों के बाद, डॉलर सूचकांक 98.75 से ऊपर मजबूत हुआ, जिससे कॉमेक्स पर सोना 3330 डॉलर से नीचे कमजोर रहा, जिससे फेड द्वारा ब्याज दरों में तत्काल कटौती की उम्मीदें कम हो गईं। उन्होंने आगे कहा, “एमसीएक्स में सोना 500 रुपए की गिरावट के साथ 97,280 रुपए के करीब कारोबार कर रहा था। मजबूत डॉलर और सतर्क रुख के कारण सोने की तेजी फिलहाल रुकी हुई है। कीमतों में उतार-चढ़ाव 96,000-98,500 रुपए के बीच रहने की उम्मीद है।”