• Sat. Oct 25th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

दिल्ली और हैदराबाद के बाद बेंगलुरु देखेगा उत्तर प्रदेश की कारोबारी शक्ति की झलक

Jul 17, 2025

लखनऊ/बेंगलुरु, उत्तर प्रदेश की औद्योगिक और कारोबारी क्षमताओं की झलक अब कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में देखने को मिलेगी। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 से पूर्व देश के प्रमुख औद्योगिक नगरों में आयोजित किए जा रहे रोड शोज की श्रृंखला में यह तीसरा मेगा रोड शो है, जो शुक्रवार को कर्नाटक स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। इससे पहले नई दिल्ली और हैदराबाद में आयोजित रोड शोज ने निवेशकों, विदेशी प्रतिनिधियों और स्टार्टअप्स के बीच उत्तर प्रदेश के प्रति जबरदस्त उत्साह और विश्वास पैदा किया है। अब बेंगलुरु में होने जा रहा यह आयोजन दक्षिण भारत के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन हब में उत्तर प्रदेश के कारोबारी विजन और नीतिगत स्पष्टता को पेश करने का एक बड़ा मंच बनेगा। इस रोड शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य अपने निर्यात विजन 2025 को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एमएसएमई, खादी व ग्रामोद्योग, हैंडलूम व टेक्सटाइल मंत्री राकेश सचान नेतृत्व करेंगे और ‘टीम योगी’ के प्रतिनिधि राज्य की कारोबारी क्षमताओं, अधोसंरचना, नीति सहयोग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस जैसे क्षेत्रों में हो रहे ऐतिहासिक परिवर्तनों की जानकारी साझा करेंगे। इस आयोजन में विदेशी राजनयिक, दूतावास अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय खरीदार, उद्योग संगठन, निवेशक, तकनीकी स्टार्टअप्स और एमएसएमई बड़ी संख्या में भाग लेंगे। खास बात यह है कि बेंगलुरु के हाई-टेक वातावरण में उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी, इलेक्ट्रिक व्हीकल, टेक्सटाइल, एग्रो-बेस्ड इंडस्ट्रीज, फूड प्रोसेसिंग और ओडीओपी जैसी प्रमुख योजनाओं की शक्ति को प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा। यह रोड शो उत्तर प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ने की दिशा में एक निर्णायक कदम माना जा रहा है। ओडीओपी के जरिए हर जिले की विशिष्ट पहचान को बाजार में नया विस्तार मिल रहा है और इस प्रकार यूपी एक “मेक इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड” मॉडल को साकार कर रहा है। बेंगलुरु रोड शो के बाद इस श्रृंखला के अगले आयोजन मुंबई (25 जुलाई) और अहमदाबाद (30 जुलाई) में होंगे। इन आयोजनों का उद्देश्य 25 से 29 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 के लिए उद्योग जगत, विदेशी प्रतिनिधियों और व्यापारिक समुदाय को आमंत्रित करना और भागीदारी सुनिश्चित कराना है।