दिल्ली – दिल्ली के भारत मंडपम में राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने नॉर्थ ईस्ट में कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर पर लाखों करोड़ रुपए खर्च किए हैं। सिर्फ एक दशक में 11 हजार किलोमीटर के नए हाईवे बनाए गए हैं। सैकड़ों किलोमीटर की रेलवे लाइन बिछाई हैं। हवाईअड्डों की संख्या में वृद्धि हुई है। आज हर प्रकार से नॉर्थ ईस्ट की कनेक्टिविटी सशक्त हो रही है।