• Mon. Sep 15th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा छत्तीसगढ़ : मुख्यमंत्री साय

May 25, 2025

नई दिल्ली/रायपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नीति आयोग की 10वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि देश को भविष्य के लिए तैयार शहरों के विकास की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने केंद्र और सभी राज्यों से एक साथ मिलकर विकास की गति बढ़ाने का आग्रह किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में कहा, “भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है। हमें भविष्य के लिए तैयार शहरों की दिशा में काम करना चाहिए। विकास, नवाचार और स्थिरता हमारे शहरों के विकास का इंजन होना चाहिए।” वहीं, बैठक में शामिल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री से संक्षिप्त चर्चा भी हुई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “यहां प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की बैठक में शामिल हूं। बैठक में हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ की विकास योजनाओं, नक्सलवाद के अंत और बस्तर समेत अन्य क्षेत्रों के समावेशी विकास के लिए राज्य सरकार की नीतियों को प्रस्तुत किया जा रहा है। साथ ही राज्य की नई औद्योगिक नीति, निवेश प्रोत्साहन और औद्योगिक अवसरों की संभावनाओं पर भी चर्चा हो रही है।” उन्होंने लिखा, “छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में सुरक्षा और विकास को प्राथमिकता देते हुए राज्य को प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाएगा, यही हमारा संकल्प है। भारत मंडपम में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू एवं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन उपस्थित थे।” उल्लेखनीय है कि यह बैठक केंद्र, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘विकसित भारत : 2047’ के विजन को आगे बढ़ाने के उपायों पर विचार-विमर्श करने और इस बात पर आम सहमति बनाने के लिए एक मंच प्रदान करती है कि कैसे राज्य भारत को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने के लिए आधारशिला बन सकते हैं।