• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

‘द रॉयल्स’ की स्क्रिप्ट दिलचस्प थी, मैंने डेढ़ दिन में ही पूरी पढ़ ली- ईशान खट्टर

Jun 9, 2025

मुंबई, साल 2019 में रिलीज हुई जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू के बाद बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने कई दिलचस्प प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ के लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है। सीरीज में अपने किरदार को लेकर एक्टर ने आईएएनएस से खुलकर बात की। ईशान ने बताया कि सीरीज में उनका किरदार इतना आकर्षक था कि उन्होंने स्क्रिप्ट को महज डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया। आईएएनएस से बात करते हुए ईशान खट्टर ने बताया कि जैसे ही उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़नी शुरू की, उन्हें कहानी में मजा आने लगा और वह उसमें पूरी तरह डूब गए। स्क्रिप्ट पढ़ते समय उन्हें अपना किरदार कुछ नया और अलग महसूस हुआ। एक्टर ईशान खट्टर ने कहा, “मैंने अब तक जितनी भी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं, उनमें से यह सबसे कम समय में पढ़ी गई स्क्रिप्ट है। मुझे एक साथ 6 से 8 एपिसोड की स्क्रिप्ट मिली और मैंने इन्हें वीकेंड पर पढ़ना शुरू किया और लगभग डेढ़ दिन में पूरा पढ़ लिया। कहानी काफी मजेदार और दिलचस्प थी। मेरी कोशिश इसे और बेहतर बनाने और ऐसा शो पेश करने की थी, जो पूरी तरह से दर्शकों के लिए मसालेदार और देखने लायक हो।” ईशान खट्टर ने इस सीरीज को कॉमेडी, ड्रामा, ग्लैमर और दमदार कहानी का अनोखा मेल करार दिया। उन्होंने कहा कि इस शो में हंसी-मजाक भी है, भावनाएं भी हैं, ग्लैमर भी है और साथ ही एक मजबूत कहानी भी है। यह एक ऐसा मेल है, जो बहुत कम देखने को मिलता है। यही सीरीज की खासियत है। ईशान खट्टर ने आगे कहा, “जब आप इस शो के किरदारों की अंदरूनी दुनिया में जाते हैं, तो आप उनसे जुड़ाव महसूस करने लगते हैं। मेरे लिए अविराज का किरदार बहुत ही खास और दिल को छू लेने वाला था। यह किरदार ऐसा था, जो मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। स्क्रिप्ट पढ़ते समय जब मैंने अपने किरदार के बारे में जाना, तो लगा कि यह सही समय है कुछ नया करने का और मैं पूरी तैयारी के साथ इस किरदार को निभाने में लग गया।” वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में जीनत अमान और भूमि पेडनेकर भी अहम किरदार में हैं। यह नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।