• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग को प्रचंड बहुमत, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

May 4, 2025

नई दिल्ली, 4 मई

सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग की पार्टी ने फिर बंपर सीट हासिल की है। उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेर सारी बधाई दी और भारत-सिंगापुर के रिश्तों को और मजबूत करने पर बल दिया। एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा- आम चुनावों में आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई लॉरेंस वोंग। भारत और सिंगापुर के बीच एक मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है, जो लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है। मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं।

बता दें, सिंगापुर में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को हुए आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया। साफ हो गया कि वोंग दोबारा सरकार बनाएंगे। यह पीएपी की लगातार 14वें चुनाव में जीत है।