
मुंबई, 4 मई
वेव्स बाजार के उद्घाटन संस्करण में 1,000 करोड़ रुपए से अधिक के बिजनेस सौदे हो सकते हैं। यह जानकारी सरकार की ओर से दी गई। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बयान में कहा, “वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) में 800 करोड़ रुपए के सौदे हुए हैं। यह सौदे फिल्म, म्यूजिक, रेडियो, वीएफएक्स और एनिमेशन सेक्टर्स में हुए हैं।” यह आयोजन शानदार सफलता के साथ संपन्न हुआ, जिसने क्रिएटिव इंडस्ट्री में अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहयोग के लिए एक प्रमुख मंच के रूप में अपनी पहचान बनाई। बाजार का एक मुख्य आकर्षण क्रेता-विक्रेता बाजार था, जिसमें 3,000 से अधिक बी2बी बैठकें हुईं और 500 करोड़ रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुई है और आने वाले दिनों में और सौदे होने की उम्मीद है।
भारत-रूस सहयोग को बढ़ाते हुए ओनली मच लाउडर (ओएमएल) के सीईओ तुषार कुमार और गैजप्रोम मीडिया के सीईओ अलेक्जेंडर झारोव ने रूस और भारत में क्रॉस-कल्चर फेस्टिवल में सहयोग करने और हास्य एवं संगीत कार्यक्रमों को को-प्रोड्यूस करने के लिए संभावित समझौता ज्ञापन पर प्रारंभिक बातचीत शुरू कर दी है। प्राइम वीडियो और सीजे ईएनएम मल्टी-ईयर साझेदारी का ऐलान वेव्स बाजार की मुख्य घोषणाओं में से एक थी। इसे वैश्विक स्तर पर प्रीमियम कोरियाई कंटेंट वितरित करने के लिए रणनीतिक साझेदारी के रूप में देखा जा रहा है। जून 2025 में ‘हेड ओवर हील्स’ के साथ इसके लॉन्च की उम्मीद है, इस सौदे में 240 से अधिक देशों में स्ट्रीमिंग शामिल है, जिसमें 28 सबटाइटल भाषाएं और 11 डब संस्करण शामिल हैं। सरकार ने कहा कि धमाकेदार शुरुआत के साथ ‘वेव्स बाजार’ ने न केवल क्रिएटिव साझेदारी के लिए एक वैश्विक केंद्र के रूप में खुद को स्थापित किया है, बल्कि क्रॉस-बॉर्डर कहानी कहने और इंडस्ट्री में बदलाव के एक नए युग के लिए मंच भी तैयार किया है।