• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

शिर्डी साई मंदिर को बम से उडाने की मिली धमकी

May 4, 2025


महाराष्ट्र शिर्डी, 4 मई

शिर्डी के प्रसिद्ध साई बाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है I मंदिर ट्रस्ट के सीईओ गोरक्षक गडिलकर के अनुसार साई बाबा संस्थान को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है I ट्रस्ट द्वारा तत्काल इसकी सूचना सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस को दी , उनकी टीम तुरंत मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहुंची और उनके साथ ट्रस्ट के सुरक्षा टीम ने मिलकर मंदिर परिसर को चेक किया। इसी के साथ मंदिर परिसर में तैनात 1000 सुरक्षा कर्मियों को इस सम्बन्ध में सतर्क किया गया है और पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है I इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच में जुट गई है I आपको बता दे कि, शिर्डी का साई बाबा मंदिर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित है और लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है। मंदिर की सुरक्षा के लिए पहले से ही कड़े इंतजाम किए गए हैं, और अब धमकी के बाद सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई है I जानकारी के अनुसार मंदिर में प्रवेश करने के लिए भक्तों को अपने पहचान पत्र दिखाने होते हैं और सुरक्षा जांच से गुजरना होता है। धमकी के बाद सुरक्षा जांच और भी कड़ी कर दी गई है¹।