• Sat. Sep 13th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने कोडरमा की रेखा देवी का बदला जीवन, परिवार ने जताया पीएम मोदी का आभार

May 5, 2025

कोडरमा, 5 मई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं के जीवन में बड़ा बदलाव आ रहा है। झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया की रहने वाली रेखा देवी को भी इस योजना का लाभ मिला है, जिससे उनकी जिंदगी में काफी सुधार हुआ है। झुमरी तिलैया के विद्यापुरी की रहने वाली रेखा देवी को शादी के कई साल तक कोयले और लकड़ी के धुएं के बीच खाना बनाना पड़ता था, लेकिन केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने उनके जीवन को बदलकर रख दिया। इस योजना के तहत उन्हें रसोई गैस मिला, जिसकी वजह से उन्हें न केवल धुएं से छुटकारा मिला बल्कि खाना बनाने में भी समय की बचत हुई। रेखा देवी बताती हैं कि अब समय पर खाना बन जाता है और धुएं से भी छुटकारा मिल गया है। लाभार्थी रेखा देवी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि पहले मैं चूल्हे पर खाना बनाती थी और धुएं के कारण मुझे काफी परेशानी होती थी। बाद में मुझे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ मिला, जिसने मेरा जीवन पूरी तरह से बदलकर रख दिया। मैं इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताती हूं। बता दें कि रेखा देवी के पति स्वारथ रजक ड्राई क्लीनिंग का काम करते हैं। स्वारथ ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की वजह से धुएं से छुटकारा तो मिला ही है। साथ ही घर में कालिख भी नहीं लगती है। पहले जब इस योजना का लाभ नहीं मिला था तो उस दौरान हमें काफी परेशानी होती थी। रेखा की बेटी सेजल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि गैस चूल्हा मिलने से हमें काफी फायदा हुआ है और समय की भी बचत हो रही है। पहले कई बार बगैर खाना खाए और बगैर लंच बॉक्स लिए हमें स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होता है। गैस कनेक्शन मिल जाने से घर में सभी का स्वास्थ्य भी ठीक रहने लगा है। मैं अपनी मां का भी काम में हाथ बंटाती हूं।