• Sun. Sep 14th, 2025

MKN NEWS

NIRBHIK SACH KE SATH SACH KI BAAT

मिस यूनिवर्स इंडिया 2025: राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा के सिर पर सजा ताज

Aug 19, 2025

राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का खिताब राजस्थान के गंगानगर की रहने वालीं मनिका विश्वकर्मा ने अपने नाम किया… 18 अगस्त 2025 को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया.. इस शानदार समारोह में राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज पहनाया गया। देश भर से चुने गए 48 फाइनलिस्ट्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद मणिका ने जीत हासिल कर प्रदेश का मान बढ़ाया। मणिका इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। इसके बाद मणिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा। मनिका विश्वकर्मा इन दिनों दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं.. इस दौरान मणिका ने कहा ‘मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहूंगी जिन्होंने मेरी मदद की और मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया। उन्होंने कहा कि जीत के लिए अपने अंदर आत्मविश्वास और साहस जगाने की जरूरत होती है। सुंदरता के साथ इनका भी इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट अहम रोल रहा है। यह ब्यूटी कॉम्पिटिशन एक खास दुनिया है। यह जिम्मेदारी जिंदगी भर के लिए मेरे साथ रहेगी।